रांची: राजधानी में बने अटल स्मृति वेंडर मार्केट में जिन फुटपाथ दुकानदारों को दुकान आवंटन नहीं किया गया जिससे वह काफी आक्रोशित हैं. विरोध में उन्होंने शनिवार को नगर आयुक्त का पुतला दहन कर विरोध है. फुटपाथ दुकानदारों ने चेतावनी दी कि अगर भुखमरी की वजह से कोई घटना होती है तो उसके जिम्मेदार नगर आयुक्त होंगे.
वेंडर मार्केट में आवंटन में गड़बड़ी का आरोप, फुटपाथ दुकानदारों ने किया प्रदर्शन - Footpath Shopkeeper
राजधानी के वेंडर मार्केट के पास शनिवार को फुटपाथ दुकानदारों ने नगर आयुक्त का पुतला दहन किया. उनका आरोप है कि 1 जुलाई से नो वेंडिंग जोन कर दिया गया, लेकिन अबतक कई दुकानदारों को वेंडर मार्केट में जगह नहीं दी गई है.
दरअसल, रांची के अटल स्मृति वेंडर मार्केट के पास फुटपाथ दुकानदारों ने नगर आयुक्त का पुतला दहन करते हुए विरोध किया है. उनका आरोप है कि 1 जुलाई से नो वेंडिंग जोन तो घोषित कर दी गई है. लेकिन वैसे दुकानदारों को वेंडर मार्केट में जगह नहीं दी गई है, जो कई वर्षों से दुकानें लगा रहे थे. अब ऐसे दुकानदार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. इसलिए बाकी बचे दुकानदारों को भी दुकान आवंटन कराना चाहिए.
फुटपाथ दुकानदार के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर का आरोप है कि दुकान आवंटन में कई गड़बड़ियां हुई है. जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी है कि भुखमरी की वजह से अगर कोई घटना घटती है तो इसके जिम्मेदार नगर निगम और नगर आयुक्त होंगे.