झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में IPRD-RU के साझे प्रयास से एफएम चैनल खांची रेडियो का जल्द होगा शुभारंभ - झारखंड न्यूज

रांची यूनिवर्सिटी और सूचना-जनसंपर्क विभाग मिलकर रांची में एफएम खांची खोलने की तैयारी कर रहा है. खांची एफएम पर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.

रांची यूनिवर्सिटी और सूचना-जनसंपर्क विभाग के अधिकारी

By

Published : Jun 1, 2019, 6:41 PM IST

रांची: राजधानी रांची में सूचना-जनसंपर्क विभाग और रांची यूनिवर्सिटी के साझा प्रयास से बहुत जल्द एफएम चैनल खांची रेडियो का शुभारंभ होगा. इसका मकसद है सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना. ऐसा होने से लोग न सिर्फ योजनाओं की जानकारी ले सकेंगे बल्कि इसका फायदा भी उठा सकेंगे. यह जानकारी पीआरडी निदेशक राम लखन प्रसाद गुप्ता ने जनसंपर्क प्रणाली को बेहतर बनाने और नई तकनीक के इस्तेमाल को लेकर पीआरडी की ओर से आयोजित कार्यशाला के दौरान कही.

इस कार्यशाला में राज्य के सभी जिलों के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया गया. विशेषज्ञ में के रुप में आनंद कुमार ठाकुर डायरेक्टर कम्युनिटी रेडियो रांची विश्वविद्यालय, सीयूजे रांची से डॉ देवव्रत सिंह डीन तथा अध्यक्ष जनसंचार विभाग और रश्मि वर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर जनसंचार विभाग सम्मिलित थे.

कार्यशाला में डायरेक्टर कम्युनिटी रेडियो रांची विश्वविद्यालय, आनंद कुमार ठाकुर ने सामुदायिक रेडियो पर विस्तार से जानकारी दी. भारत सरकार के सहयोग से राज्य के सभी ज़िलों में सामुदायिक रेडियो की शरुआत की जानी है.

सीयूजे के डीन तथा अध्यक्ष जनसंचार विभाग डॉ देवव्रत सिंह ने जनसंपर्क अधिकारियों के दायित्व पर विस्तार से बताया कि वर्तमान समय में देश और दुनिया में जनसंपर्क में सोशल मीडिया का उपयोग बृहद पैमाने पर हो रहा है. रियल टाइम अपडेट चुनौती रहेगी. शहर हो या गांव अब जनता सीधे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. विशेष कर फेसबुक, व्हाटसअप, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, यूट्यूब पर सर्वाधिक लोग जुड़े हैं. ऐसे लोगों तक सरकार की योजनाओं को प्रचारित करने और समय-समय पर संदेश देने के लिए सोशल मीडिया बेहतरीन और प्रभावकारी हो सकता है.

इस अवसर पर अपर सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, रमाकांत सिंह. उप सचिव मनोज कुमार, सभी उप निदेशक, सभी अवर सचिव, सभी प्रमंडलीय उप निदेशक, सभी सहायक निदेशक, सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details