रांची/हैदराबादः 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. देश भर के 9 राज्यों की 71 सीटों के लिए वोटिंग होगी. जिसमें 12 करोड़ 73 लाख, 69 हजार 162 मतदाता 943 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. वहीं झारखंड की 3 सीटों के लिए भी वोटिंग होगी.
चौथे चरण से झारखंड में वोटिंग शुरू होनी है. इस चरण में राज्य की तीन सीटों पर चुनाव होंगे. वो सीटें हैं चतरा, पलामू और लोहरदगा. इन तीन सीटों पर कुल 59 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिनमें दो महिला प्रत्याशी हैं. जिनमें बीजेपी-3, कांग्रेस-2, आरजेडी-2, बीएसपी-3, निर्दलीय-31 और अन्य दलों के 18 प्रत्याशी शामिल हैं.