देवघर: सियालदह से बलिया जा रही एक्सप्रेस के जेनरल बोगी के पहिये में अचानक चिंगारी निकलने से अफरा-तफरी मच गई. घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि मदनकट्टा स्टेशन के बाद एक बोगी के पहिए से चिंगारी निकलने के साथ-साथ काफी तेज आवाज आने लगाी साथ ही धुआं निकलना शुरू हो गया.
चलती ट्रेन में आग लगने से मची अफरा-तफरी, बाल-बाल बची यात्रियों की जान - fire in train
सियालदह से बलिया जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी से धुआं और चिंगारी निकलने के बाद ट्रेन में अफरातफरी मच गई. मामले की सूचना के बाद चालक और उपचालक ने ट्रेन में आई खराबी को ठीक कर मधुपुर पहुंचाया. जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.
ट्रेन में आग लगने से मची अफरा-तफरी
चिंगारी और धुआं निकलता देख डर से यात्रियों ने जंजीर खींचकर ट्रेन को रोकी. जैसे ही ट्रेन रुकी यात्री बाहर कूदने लगे जिसमें एक महिला समेत एक यात्री मामूली रूप से घायल हो गए.
मामले की सूचना मिलते ही चालक और उपचालक बोगी के पास पहुंचे और जांच के बाद ट्रेन को मधुपुर लाया गया. यहां ट्रेन में आई खराबी को ठीक किया गया और आगे रवाना किया गया. फिलहाल इस पूरे मामले की रेल अधिकारी जांच कर रहे हैं.