झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के सबसे बड़े फल मंडी में लगी भीषण आग, दर्जनों दुकान जल कर राख - fire in fruit market

रांची के सबसे बड़े फल बाजार में रविवार की अहले सुबह भीषण आग लग गई. जिससे मंडी के दर्जनों दुकाने जलकर खाक हो गई. फिलहाल के लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

फल मंडी में लगी भीषण आग

By

Published : Apr 21, 2019, 8:36 AM IST

रांची: राजधानी के बीचो-बीच स्थित डेली मार्केट फल मंडी में भीषण आग लग गई. इस अगलगी में सब्जी और फलों के एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई. रविवार की अहले सुबह 3:30 बजे आग की लपटे देख अफरा-तफरी का माहौल था. लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग की लप्टे भीषण रूप ले चुके थे.

फल मंडी में लगी भीषण आग
दरअसल, डेली मार्केट मंडी के पास ही डेली मार्केट थाना है. आग की सूचना जैसे ही थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को मिली वे सभी एक्टिव हो गए और अग्निशमन विभाग को सूचित किया. जब तक अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचती तब तक पूरा मार्केट जलकर राख हो गया. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई पड़ रही थी.

फिलहाल आग लगने की वजहों का अब-तक खुलासा नहीं हो सका है. बता दें कि सुबह 4 से 5 के बीच ही मंडी में काम शुरू हो जाता था. इस अगलगी में फलों का होलसेल मार्केट पूरी तरह से बर्बाद हो गया, सब्जी मंडी भी जलकर राख हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details