पाकुड़/सरायकेला/साहिबगंज/जामताड़ा: प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने रविवार को उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की. देशभर में इस योजना के तहत लाभुक किसानों को राशि दी गई. झारखंड के विभिन्न जिलों में भी इस योजना के तहत किसानों को राशि मिली.
किसानों को मिली योजना की पहली किस्त पाकुड़ के जिला मुख्यालय स्थित रविंद्र नगर भवन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 120 किसानों को प्रथम किस्त की दो हजार की राशि डीबीटी के जरिए दी गई.समारोह का आयोजन कर मौजूद सैकड़ों किसानों को प्रधानमंत्री की मन की बात और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया और सुनाया गया. इस दौरान कार्यक्रम में डीसी, जिला परिषद सद्स्य समेत कई अधिकारी शामिल हुए.
सरायकेला में लगाए गए कई स्टॉल
सरायकेला जिला सामुदायिक भवन में जिलास्तरीय प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का शुभारंभ किया गया. साथ ही मौके पर जिलास्तरीय किसान मेले का भी आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के देश स्तर पर लॉन्चिंग कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सरायकेला में भी दिखाया गया. इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने किया. मौके पर कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर मुकेश कुमार सिन्हा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
जामताड़ा के प्रशिक्षण भवन में कार्यक्रम का आयोजन
जिले के समाहरणालय परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन में आयोजित समारोह में उपायुक्त ने विधिवत रूप से प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर सभागार भवन में जिला कृषि पदाधिकारी कृषि विभाग के निदेशक सहित जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष, जिले के तमाम किसानों ने भाग लिया. प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात एवं किसान सम्मान निधि योजना शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. जहां उपायुक्त, अधिकारी और किसानों ने भाषण सुना.
साहिबगंज में सीधा प्रसारण
जिले के केवीके में आयोजित कृषि मेला सह प्रदर्शनी में आये जिला भर के हजारों किसानों ने पीएम के मन की बात को सुना. वहीं, कार्यक्रम के दौरान डीसी ने कहा कि अभी तो ये शुरुआत है, धीरे-धीरे सभी किसान के खातों में राशि चली जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी बिचौलिये के चक्कर मे न आयें. अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कर्मचारी आपके घर तक जाएंगे और आपका बैंक एकाउंट और आईएफसी कोड लेंगे. जिससे आपके खाते में राशि आ जायेगी.