झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खराब मौसम के कारण खेतों में लगे फसल हुए बर्बाद, ऐसे में कैसे मनाएंगे किसान होली - रांची

बदलते मौसम के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. राजधानी के किसानों ने कहा कि इस बार उनकी होली उस तरह से नहीं रहेगी, जिस तरह से हर साल रहती थी. उन्हें इस बार बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है.

जानकारी देते किसान

By

Published : Mar 18, 2019, 5:04 PM IST

रांची: राजधानी का पिठोरिया क्षेत्र सब्जी उत्पादन के लिए काफी मशहूर माना जाता है. लेकिन अचानक बदलते मौसम के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. रांची सहित आस-पास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से खराब मौसम के कारण खेतों में लगे फसल बर्बाद हो गए हैं.

जानकारी देते किसान

किसान भादी उरांव ने कहा कि इस बार उनकी होली उस तरह से नहीं रहेगी, जिस तरह से हर साल रहती थी. उन्होंने कहा कि किसानों को बाजार से लागत का भी मूल्य नहीं मिल पा रहा है, जिससे वो पूरी तरह से टूट गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे में उनकी होली बेरंग रहेगी.

प्रगतिशील किसान रामप्रसाद गोप ने बताया कि तेज बारिश और ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है. लेकिन प्रशासनिक स्तर से अभी तक फसलों का आकलन करने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है. वहीं, सरकार की इस उदासीन रवैया के कारण किसान पूरी तरह से मायूस नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details