लातेहार: जिले में दिव्यांगों को सरकारी सुविधा देने के लिए सरकार ने भले ही कई योजनाएं चला रखी हैं. लेकिन आज भी कई ऐसे लोग हैं जो इससे पूरी तरह वंचित हैं. इसका एक उदाहरण है डीसी ऑफिस में दिखा जहां एक दिव्यांग दंपति सरकारी सुविधाओं के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.
दरअसल, लातेहार प्रखंड के तेलियाताल इचाक निवासी राजकुमार सिंह बचपन से ही पोलियो ग्रस्त हैं, जिसकी वजह से उनका पैर काम नहीं करता है. वह हाथ के बल चलते हैं. वहीं, उनकी पत्नी फोटो देवी नेत्रहीन है. इस परिवार के पास अपना पेट पालने का भी कोई साधन नहीं है. इसके बावजूद सरकारी सुविधा से भी इस परिवार को आज तक वंचित रखा गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर सराकारी योजनाओं का लाभ किसके लिए है.