रांची: राज्य भर में जैक द्वारा ली गई मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 मार्च से शुरू हो जाएगा. साल 2015 में मूल्यांकन कार्य में अंकों के योग में गड़बड़ी के कारण मूल्यांकन कार्य से 3 साल के के लिए बाहर किए गए 50 शिक्षकों की अवधि पूरी होने के बाद उन्हें भी मूल्यांकन में शामिल किया गया है. इसके अलावा नवनियुक्त शिक्षक भी कॉपियों की जांच करेंगे.
मूल्यांकन कार्य में फिर लगाए गए अंकों की हेराफेरी करने वाले 50 शिक्षक, ब्लैक लिस्ट से किया बाहर - ranchi
राज्य में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन 27 मार्च से शुरू हो जाएगी. मैट्रिक की कॉपी की जांच के लिए राज्य भर में 36 और इंटर के लिए 32 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. इंटर विज्ञान के लिए 7, कॉमर्स के लिए पांच और कला के लिए 20 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं.
जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन 27 मार्च से शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि जैक द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया में भी बदलाव किया है. प्रधान परीक्षक अब कॉपी जांच की बजाय अपने अधीन सभी सह परीक्षक द्वारा जांची गई कॉपियों के अंक का रिटोटलिंग करेंगे. वहीं, शिक्षकों की कमी को देखते हुए इस साल प्लस टू और हाई स्कूल में नवनियुक्त शिक्षक भी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करेंगे.
मैट्रिक की कॉपी की जांच के लिए राज्य भर में 36 और इंटर के लिए 32 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. इंटर विज्ञान के लिए 7, कॉमर्स के लिए पांच और कला के लिए 20 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. मूल्यांकन का काम सीसीटीवी कैमरे की जद में होगी.