झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ETV Bharat Impact: शिक्षा मंत्री की फटकार पर बदला स्कूल का नजारा, लोगों ने ईटीवी भारत को कहा थैंक्यू - रांची न्यूज

मिड डे मील में बदइंतजामी को लेकर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. खबर प्रकाशित होने के बाद शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई थी. इसके 3 दिन बाद ही स्कूल का नजारा बदल गया. इस बदलाव से बच्चे काफी खुश हैं और व्यवस्थापक भी ईटीवी भारत का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 24, 2019, 8:09 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के करम टोली स्थित सरकारी मध्य विद्यालय में इन दिनों बदला सा नजारा दिख रहा है. यहां महज 3 दिन पहले तक बच्चों को अव्यवस्थाओं के बीच मिड डे मील दिया जाता था, लेकिन अब यहां साफ-सुथरे माहौल में पौष्टिक खाना परोसा जा रहा है. इस बदलाव से बच्चे बेहद खुश हैं.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

19 जून को ईटीवी भारत ने इस स्कूल की बदहाली की तस्वीरें दिखाई थी. हमने बताया था कि कैसे बच्चों को न तो मैन्यू के मुताबिक मिड डे मील दिया जाता है और न ही बैठने की ही सही व्यवस्था है.

ये भी पढ़ें-सरायकेलाः मॉब लिंचिंग मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, दो थाना प्रभारियों पर गिरी गाज

फटकार पर जागा विभाग

इस खबर पर संज्ञान लेकर शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, नोडल ऑफिसर और मिड डे मील इंचार्ज को फटकार लगाई तो पूरा महकमा रेस हो गया. आनन फानन में सारे इंतजाम दुरुस्त किए गए. अब बच्चों को मैन्यू के मुताबिक पोष्टिक मिड डे मील दिया जा रहा है और वो भी सलीके के साथ. इस बदलाव से बच्चे बेहद खुश हैं. स्कूल की मिड डे मील इंचार्ज सुफिया खातून ने भी इस बदलाव के लिए ईटीवी भारत का शुक्रिया अदा किया है.

ये खबर उन सरकारी स्कूलों के लिए सीख हो सकती है, जहां लापरवाही की वजह से बच्चों को मिड डे मील देने में अव्यवस्था का आलम है. यदि थोड़ी सी कोशिश की जाए तो बच्चों को साफ-सुथरे माहौल में स्वादिष्ट और पौष्टिक खाना दिया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details