हजारीबाग: पूरे राज्य में उत्पाद विभाग ने बंदोबस्ती को लेकर ऑनलाइन लॉटरी निकाला है. हजारीबाग में उत्पाद विभाग ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया है. हजारीबाग पूरे राज्य में वैसा जिला बनकर उभरा है जहां सबसे अधिक आवेदन पड़े हैं.
ई-लॉटरी के जरीए पहली बार शराब की बंदोबस्ती, हजारीबाग को 75 करोड़ का दिया गया लक्ष्य - online lottery
शराब की बंदोबस्ती के लिए हजारीबाग से सबसे अधिक आवेदन भरा गया है और विभाग ने सबसे अधिक राजस्व आवेदन शुल्क के रूप में दिया है. जिसमें हजारीबाग में उत्पाद विभाग ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया है.
पूरे राज्य में उत्पाद विभाग बंदोबस्ती को लेकर ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से बंदोबस्ती की जा रही है. पहली बार विभाग ने पूरे राज्य में ई-लॉटरी के जरिए शराब की बंदोबस्ती की है. लॉटरी की प्रक्रिया सुबह 9:30 बजे से शुरू हुई, जिसमें शराब दुकानों की बंदोबस्ती की गई है. बता दें कि 27 विदेशी शराब, 26 देसी शराब और 24 कंपोजिट शराब की दुकानें है. जिसे 42 ग्रुप में बांटा गया था. इस वित्तीय वर्ष का टारगेट 75 करोड़ रुपए विभाग के द्वारा हजारीबाग उत्पाद विभाग को दिया गया है.
बता दें कि 42 ग्रुप पर 677 आवेदन किए गए थे. जिसमें मुख्य बात यह है कि हजारीबाग जिला पूरे राज्य में वैसा जिला बन कर सामने आया है जहां सबसे अधिक ऑनलाइन फॉर्म भरा गया. ऑनलाइन फॉर्म भरने से आवेदन शुल्क की राशि सबसे अधिक हजारीबाग विभाग से मिला है. वहीं, हजारीबाग के सभागार में आगे की प्रक्रिया पूरी की गई.