धनबाद: जमीन की दाखिल खारिज के लिए रुपए की मांग करने वाले हल्का कर्मचारी गिरफ्तार हो गया है. कर्मचारी को एसीबी ने 15 सौ रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
15 सौ रुपए रिश्वत लेते हल्का कर्मचारी गिरफ्तार, ACB ने जाल बिछाकर पकड़ा - ACB arrested
एसीबी की टीम ने हल्का कर्मचारी को 15 सौ रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. जमीन दाखिल करने के नाम पर पैसों की कर रहा था मांग. जिसकी सूचना मिलते है एसीबी ने कर्माचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
निरसा अंचल के हल्का कर्मचारी संतोष कुमार मिश्रा जमीन दाखिल खारिज करने के नाम पर रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ. बताया जा रहा है कि निरसा के रहनेवाले इरफान अंसारी से कर्मचारी 5 हजार रुपए की मांग कर रहा था. वहीं, पैसे नहीं देने के पर संतोष ने दाखिल खारिज नहीं करने की धमकी दी. पूछने पर आरोपी संतोष ने बताया कि यह रुपया सीओ साहब को देना है. जिससे पिछले दो महीनों से इरफान परेशान था. जबकी 15 सौ रुपए बुधवार और शेष 35 सौ रुपए बाद में देने की बात पर हल्का कर्मचारी राजी हो गया.
इरफान ने मामले की सूचना धनबाद एसीबी कार्यालय के वरीय पदाधिकारियों को दी. जिसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर हल्का कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.