झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनाव संबंधी शिकायत के लिए सीविजिल मोबाइल एप, 100 मिनट में होगी कार्रवाई - ranchi

आगामी लोकसभा चुनाव में सीविजिल एप लोगों के लिए एक ऐसा माध्यम होगा. जिससे आम लोग आसानी से किसी भी प्रत्याशी के आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का प्रमाण सीधे आयोग को भेज पाएंगे. इस शिकायत के 100 मिनट के अंदर सत्यापन के बाद कार्रवाई भी होगी.

जानकारी देती गरिमा सिंह

By

Published : Feb 26, 2019, 10:21 AM IST

Updated : Feb 26, 2019, 10:33 AM IST

रांची: आगामी लोकसभा चुनाव में सीविजिल एप लोगों के लिए एक ऐसा माध्यम होगा. जिससे आम लोग आसानी से किसी भी प्रत्याशी के आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का प्रमाण सीधे आयोग को भेज पाएंगे. इस शिकायत के 100 मिनट के अंदर सत्यापन के बाद कार्रवाई भी होगी.

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी के तहत कलेक्ट्रेट में स्वीप कोषांग की ओर से वोटर अवेयरनेस फोरम के गठन के बारे में चर्चा की गई. साथ ही सी विजील की जानकारी लोगों तक पहुंच सके. इसके लिए मास्टर ट्रेनरों के द्वारा ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी दी गई.

जानकारी देती गरिमा सिंह

वहीं, आचार संहिता उल्लंघन के मामले को लेकर जागरूक नागरिक शिकायत के लिए एक तस्वीर या 2 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कर एप पर भेज सकेंगे. इस शिकायत पर कार्रवाई 100 मिनट के अंदर किया जा सकेगा. जिसका प्रेजेंटेशन भी दिया गया.

सदर एसडीओ गरिमा सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने पहली बार लोकसभा चुनाव के लिए मोबाइल एप सीविजिल लॉन्च किया है. इस एप के माध्यम से आम लोग आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने ऑडियो और वीडियो क्लिप बनाई है. जिसके माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : Feb 26, 2019, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details