झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में बुजुर्ग मतदाता ने डाला वोट, कहा- जब तक है जान करेंगे मतदान

रांची में दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. जहां मतदान के लिए युवा मतदाताओं की भीड़ दिखी तो दूसरी तरफ बुजर्ग मतदातओं ने भी मतदान किया. ऐसे में एक बेटा अपने पिता को गोद में लेकर आया और मतदान कराया.

बुजुर्ग मतदाता ने डाला वोट

By

Published : May 6, 2019, 5:14 PM IST

रांची: झारखंड में दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर सभी तरह के लोग पहुंचे. इसमें युवा मतदाता से लेकर बुजुर्ग मतदाता तक मतदान केंद्र पर पहुंचकर लोकतंत्र के महापर्व को बखूबी मनाया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर: 105 साल की महिला ने डाला वोट, बेटे ने गोद में उठाकर पहुंचाया मतदान केंद्र

हटिया निवासी और पूर्व एचईसी के कर्मचारी रामदेव यादव ने बताया कि वो अपने उम्र के अंतिम पड़ाव में भी लोकतंत्र के महापर्व को मनाने के लिए काफी उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि वो मरते दम तक अपने मताधिकार का प्रयोग करते रहेंगे. इसके अलावा उन्होंने देश के युवाओं और लोगों से अपील किया कि वो मतदान कर देश के विकास में अपनी भागीदारी दें.

वहीं, रामदेव यादव को अपनी गोद में लाकर मतदान कराने आए उनके बेटे बादशाह यादव ने कहा कि मतदान हर नागरिक का अधिकार है, इसलिए वो अपना सारा काम छोड़कर अपने बुजुर्ग पिता को मतदान कराने लाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details