झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री का कुलपतियों के साथ विशेष बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश - meeting with Chancellor

रांची में शिक्षा मंत्री ने प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कार्यालय में राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ एक विशेष बैठक की. इस दौरान उन्होंने कुलपतियों को कई निर्देश दिया. जिसके बाद यह बैठक काफी अहम माना जा रहा.

शिक्षा मंत्री.

By

Published : Mar 28, 2019, 3:41 AM IST

रांची: राज्य के तमाम विश्वविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हो जिसको लेकर शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कार्यालय में राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ एक विशेष बैठक की. बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री ने कुलपतियों को उच्च शिक्षा को लेकर कई दिशा-निर्देश दिया.

शिक्षा मंत्री.

बता दें कि राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों में सीबीसीएस सिस्टम लागू है. जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना लगातार करना पड़ रहा है. इसमें रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी अछूता नहीं है.

वहीं, उच्च शिक्षा में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इन सभी बिंदुओं को लेकर शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने तमाम विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन कर उच्च शिक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश दिया है. मंत्री ने शिक्षा विभाग के सचिव के साथ-साथ तमाम कुलपतियों को यह भी निर्देश दिया कि विश्वविद्यालय द्वारा जो एकेडमिक कैलेंडर बनाया गया है. वह तमाम विश्वविद्यालयों का एक हो, एक साथ परीक्षा हो और एक साथ ही परीक्षाफल भी निकाला जाए.

मौके पर शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने विश्व विद्यालयों द्वारा संचालित कॉलेजों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान देने को लेकर विशेष जोर दिया है. बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details