झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पारा शिक्षकों पर विभाग सख्त, बायोमेट्रिक से हाजिरी नहीं बनाने पर रोकेगी वेतन - बायोमेट्रिक सिस्टम

राज्य के कई पारा शिक्षक स्कूल में रहते हुए भी बायोमेट्रिक से हाजिरी नहीं बना रहे हैं. ऐसे पारा शिक्षक जो उपस्थिति नहीं बना रहे हैं उनपर विभाग सख्त हो गया है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने ऐसे शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.

फाइल फोटो

By

Published : Feb 13, 2019, 10:10 AM IST

रांचीः राज्य के कई पारा शिक्षक स्कूल में रहते हुए भी बायोमेट्रिक से हाजिरी नहीं बना रहे हैं. ऐसे पारा शिक्षक जो उपस्थिति नहीं बना रहे हैं उनपर विभाग सख्त हो गया है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने ऐसे शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.

फाइल फोटो


उमाशंकर सिंह ने कहा है कि कई जिलों के पारा शिक्षक अपनी उपस्थिति बायोमेट्रिक से दर्ज नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले भी शिक्षकों को निर्देश दिया गया था, जिसमें उन्हें अनिवार्य रूप से टैब के माध्यम से बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने के साथ-साथ ई-विद्यावाहिनी कार्यक्रम का अनुश्रवण करना था.


राज्य के 67, 000 पारा शिक्षक एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 2 महीने तक आंदोलन पर थे. मोर्चा के संयोजक द्वारा सूचना दी गई है कि जब तक पारा शिक्षकों का स्थायीकरण और वेतनमान संबंधित नियमावाली नहीं बनती है तबतक राज्य के पारा शिक्षक बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर पठन-पाठन के कार्य के दायित्व का निर्वहन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details