झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आजादी के बाद का सबसे अच्छा बजट, हर तबके का रखा गया ख्याल- संजय सेठ

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को केंद्रीय बजट पेश किया. इस बजट को लेकर झारखंड के रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने कहा कि इस बजट से सभी को फायदा होगा. हर तबके का ख्याल रखा गया है.

झारखंड के रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ

By

Published : Jul 6, 2019, 1:24 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को केंद्रीय बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया का बजट है. बता दें मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला बजट है, बजट में पेट्रोल और डीजल पर 1 रुपया एक्साइज ड्यूटी लगाने की घोषणा की गई है, इलेक्ट्रॉनिक बानो पर जीएसटी की दर 12% से घटाकर 5% कर दी गई है. इसके चलते इस तरह के वाहन सस्ते हो जाएंगे.

झारखंड के रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ

देश में नहीं बनने वाले रक्षा उत्पाद सीमा शुल्क से मुक्त रहेंगे, 45 लाख रुपये तक के हाउसिंग लोन के ब्याज पर छूट 2 लाख से बढ़ाकर 3.5 लाख रुपया कर दी गई है. इससे मध्यम वर्ग को इनकम टैक्स में फायदा होगा. वहीं, मध्यम वर्ग को आयकर में कोई छूट नहीं दी गई है, बजट में सोने और बेशकीमती धातु पर सीमा शुल्क10 फीसदी से बढ़ाकर 12:30 फीस दी कर दी गई है.

वहीं, झारखंड के रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने कहा कि इस बजट से सभी को फायदा होगा, आजादी के बाद का सबसे अच्छा बजट है. उन्होंने कहा कि इस बजट में हर तबके का ख्याल रखा गया है. गरीब, किसान, गांव का कल्याण होगा इस बजट से, झारखंड को भी इस वजह से काफी लाभ होने वाला है. इस बजट से लोगों को रोजगार मिलेगा आर्थिक वृद्धि भी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details