रांची: रिम्स के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अजीत बताते हैं कि हर साल डॉक्टर्स डे पर रिम्स के जूनियर डॉक्टरों के द्वारा रक्तदान शिविर, गरीबों के बीच दान और लोगों के लिए उत्कृष्ट कार्य किए जाते रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ महीनों में समाज और सरकार के द्वारा झारखंड में डॉक्टरों के साथ किए जा रहे व्यवहार से नाराज डॉक्टर्स इस डे को 'प्रोटेस्ट डे' के रूप में मना रहे हैं.
जिस प्रकार से आए दिन डॉक्टरों पर हमले हो रहे हैं और रांची में भी पिछले दिन रिन्ची अस्पताल में परिजनों के द्वारा डॉक्टर एके सिंह के साथ निर्ममता पूर्वक मारपीट की गई. इससे डॉक्टर खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने डॉक्टरों को दी जाने वाली सुविधा एनपीए/सीपीए पर सरकार के सुस्त रवैये को लेकर भी नाराजगी जाहिर की.