झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिल्ली से रांची लौटे हेमंत सोरेन, कहा महागठबंधन की सारी कवायद पूरी, अब होगी अधिकृत घोषणा। - झामुमो

हेमंत सोरेन दिल्ली से रांची लौटे. इस दौरान उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सारी कवायद पूरी, अब सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है

हेमंत सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष, JMM

By

Published : Mar 17, 2019, 11:37 PM IST

रांची: दिल्ली से रांची लौटे जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि महागठबंधन और अलायंस की सभी कवायद पूरी हो चुकी है अब सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है जो कि अगले कुछ दिनों में कर दी जाएगी. उसके बाद जल्द ही उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी जाएगी.

हेमंत सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष, JMM

हेमंत ने कहा कि यह तय हो चुका है महागठबंधन में जेएमएम, जेवीएम, कांग्रेस और राजद चुनाव लड़ेगी. वहीं जेएमएम नेता ने कहा कि महागठबंधन और एनडीए के बीच का लोकसभा चुनाव बेहद ही दिलचस्प होगा.

हालांकि, वाम दल को लेकर अब भी संशय बरकरार हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी कोशिश है कि वाम दल को भी साथ लेकर चलें. जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी में बात चल रही है. बता दें कि जेएमएम 4 सीटों पर अड़ा है जबकि ऐसे में कांग्रेस ही वाम दल के लिए महागठबंधन में जगह बनाने के लिए एकमात्र आशा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details