झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जल्द शुरू होगी राज्य के 488 माध्यमिक विद्यालयों में DIGITAL पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने दिए संकेत - jharkhand news

केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर राज्य के सरकारी माध्यमिक स्कूलों में डिजिटल क्लासेस और कंप्यूटर की पढ़ाई को सुनिश्चित करने को लेकर विशेष गाइडलाइन जारी किया है. इसके तहत रांची में शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा कि केंद्र की ओर से 2134 करोड़ 85 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है.

जल्द शुरू होगी राज्य के 488 माध्यमिक विद्यालयों में DIGITAL पढ़ाई

By

Published : Jun 24, 2019, 2:17 PM IST

रांची: सर्व शिक्षा अभियान के तहत केंद्रीय मानव संसाधन विभाग ने राज्य के 488 माध्यमिक स्कूलों में डिजिटल क्लास चलाने और कंप्यूटर की पढ़ाई अनिवार्य हो इस पर फैसला लिया है. इसे लेकर झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग को विशेष गाइडलाइन जारी किया गया है. शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए केंद्र की ओर से 2134 करोड़ 85 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है.

देखें पूरी खबर

राज्य सरकार को इस दिशा में पहल करने को लेकर विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किया गया है.128 स्कूल में वोकेशनल पढ़ाई की मंजूरी मिली है. इस बार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 71 हजार 50 छात्राओं के नामंकन को मंजूरी दी गई है. इस दिशा में राज्य सरकार के शिक्षा विभाग पहल करने को लेकर विचार कर रही है. जल्द ही कदम उठाने को लेकर सूबे के शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने संकेत दिया है.

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: झारखंड के 4 लाख किसानों को मिली दूसरी किस्त

इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि डिजिटल और कंप्यूटर क्लासेस के अलावा स्कूलों में हर एक छोटी चीजों पर ध्यान दिया जा रहा है. छात्र-छात्राओं के लिए अलग शौचालय, बेंच, डेस्क की समुचित व्यवस्था के साथ ही निशुल्क पुस्तक वितरण और स्वच्छता पर भी राज्य के तमाम स्कूलों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है. किसी भी तरह की कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इस वित्तीय वर्ष से चिन्हित माध्यमिक स्कूलों में डिजिटल और कंप्यूटर की पढ़ाई शुरू करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details