रांची: झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को नगर निगम की गेट के पास सांकेतिक धरना दिया. संघ ने चेतावनी दी कि 24 के घंटे के अंदर अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो नगर निगम में तालाबंदी की जाएगी.
रांची में डीजल ऑटो चालकों का धरना, नगर निगम में तालाबंदी की दी चेतावनी - diesel auto driver
सोमवार को नगर निगम के गेट के पास ऑटो संघ ने सांकेतिक धरना दिया. संघ ने चेतावनी दी कि 24 के घंटे के अंदर अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो नगर निगम में तालाबंदी की जाएगी.
![रांची में डीजल ऑटो चालकों का धरना, नगर निगम में तालाबंदी की दी चेतावनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2479874-thumbnail-3x2-auto.jpg)
दरअसल, डीजल ऑटो चालक संघ का कहना है कि पिछले 12 वर्षों में भी जिला प्रशासन की ओर से राजधानी में एक भी ऑटो स्टैंड नहीं बनाया गया है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, रोज कमाने खाने वाले डीजल ऑटो चालकों से निगम की इंफोर्समेंट टीम अवैध तरीके से फाइन की वसूली करती है.
इधर, संघ के अध्यक्ष मंटू लाला ने अपनी मांगों को लेकर कहा कि सरकार की तरफ से चल रही योजनाओं का लाभ ऑटो चालकों को भी मिले. साथ ही निगम की इंफोर्समेंट टीम द्वारा अवैध तरीके से फाइन की वसूली को बंद किया जाए.