रांची: महेन्द्र सिंह धोनी की मां पूजा अर्चना करने के लिए दिवड़ी मंदिर पहुंची. अपने बेटे और भारत की जीत के लिये उन्होंने माता से आशीर्वाद लिया. विश्वकप को लेकर हुई मंदिर में विशेष पूजा की. धौनी की मां ने कहा कि बेटा वर्ल्ड कप जीत कर लायेगा.
धोनी की मां ने वर्ल्ड कप में जीत के लिए दिवड़ी मंदिर में की पूजा अर्चना - झारखंड न्यूज
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की मां ने रांची के दिवड़ी मंदरि में पूजा अर्चना कर वर्ल्ड कप में जीत की कामना की.
![धोनी की मां ने वर्ल्ड कप में जीत के लिए दिवड़ी मंदिर में की पूजा अर्चना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3445220-thumbnail-3x2-dhoni.jpg)
पूजा करती धोनी की मां
देखें पूरी खबर
धौनी के पुजारी मनोज पंडा द्वारा मंदिर में लगभग 20 मिनट तक पूजा अर्चना कराई गई. बता दें कि जब भी धोनी रांची आते हैं तो दिवड़ी मंदिर में पूजा करने जरुर जाते हैं.