रांचीः एकबार फिर जेएससीए में महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला नहीं चला. जिससे उनके फैंस को निराशा हाथ लगी. प्रशंसकों को उनसे बेहतरीन पारी की उम्मीद थी. लेकिन वो सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए.
रांची में नहीं बोलता धोनी का बल्ला, फैंस को फिर किया निराश, 4 मैच में बनाए हैं महज 47 रन - रांची
जेएससीए में धोनी फिर फ्लॉप हो गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में वो केवल 26 रन ही बना सके.
![रांची में नहीं बोलता धोनी का बल्ला, फैंस को फिर किया निराश, 4 मैच में बनाए हैं महज 47 रन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2642155-thumbnail-3x2-dhonnew.jpg)
सौ. बीसीसीआई
जेएससीए स्टेडियम रांची में आज जब सीरीज के तीसरे वनडे मैच में धोनी बल्लेबाजी करने उतरे तो हर प्रशंसक को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन वो महज 26 रन बनाकर आउट हो गए. होम ग्राउंड में माही का बल्ला एकबार फिर मायूस रहा.
इससे पहले भी इस स्टेडियम में धोनी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. इस मैदान पर जो उन्होंने तीन वनडे मैच खेले थे, उनकी कप्तानी धोनी ने ही की थी. जिनमें एक में जीत, एक में हार जबकि एक मैच रद्द कर दिया गया. इन मैचों में उनका कुल स्कोर महज 21 रन ही रहा था.