रांची: राज्य के डीजीपी डीके पांडेय ने अपनी पत्नी पूनम पांडे के साथ राजभवन पहुंचकर महामहिम राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की. दरअसल डीजीपी का कार्यकाल 31 मई को समाप्त होने वाली है. जिसे लेकर उन्होंने महामहिम राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे.
DGP और उनकी पत्नी ने राज्यपाल से की मुलाकात, 31 मई को होंगे रिटायर - DGP from the Governor
डीजीपी डीके पांडे का 31 मई को कार्यकाल खत्म होने वाला है. जिसे लेकर डीजीपी और उनकी पत्नी ने राज्यपाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पुलिस और नक्सली मुठभेड़ की घटना के बारे में भी उन्हें अवगत कराया.
राज्यपाल से मिलने पहुंचे डीजीपी
इस दौरान डीजीपी ने राज्यपाल को खरसावां में पुलिस और नक्सली के बीच हुए मुठभेड़ की घटना से अवगत कराया. बता दें कि बीते सोमवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम के डीसी और एसपी से नक्सली वारदातों पर नियंत्रण और विकास कार्यों को तेजी से धरातल में उतारने को लेकर समीक्षा की थी.
वहीं, दोनों जिले के उपायुक्त से जमीनी स्तर पर राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का मौजूदा स्थिति पर भी समीक्षा की थी.