रांची: गर्मी और चिलचिलाती धूप से निजात पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय कर रहे हैं. इस भीषण गर्मी में लोग ठंडा पानी और इलेक्ट्रॉनिक फ्रिज नहीं बल्कि अपने घरों में देसी फ्रिज रखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
राजधानी के बाजारों में इस बार कई डिजाइनर घड़े, सुराही के आलावा कई तरह के मिट्टी के बर्तन और मिट्टी के वाटर बोतल भी उपलब्ध हैं. हालांकि, इस पर भी महंगाई की मार है. दरअसल, गर्मी आते ही देसी फ्रिज यानी कि घड़े और सुराही की मांग बढ़ जाती है और इस बार भी लोगों द्वारा मिट्टी के बर्तनों, घड़े और सुराही की जमकर खरीदारी की जा रही है.
बता दें कि इस बार पिछले साल की तुलना में काफी आकर्षक मिट्टी के बर्तन बाजार में उपलब्ध हैं. एक से बढ़कर एक सुराही, डिजाइनर मिट्टी के घड़े और मिट्टी के वाटर बोतल भी इस मिट्टी के बर्तन बाजार को आकर्षित कर रहा है.