रांची/पाकुड़ः पुलवामा हमले की विश्वभर में निंदा हो रही है. लोगों में काफी आक्रोश है. हर कोई बस इतना ही चाहता है कि इसबार करारा जवाब दिया जाए. किसी भी कीमत पर आतंकियों को बख्शा नहीं जाए.
मंत्री सीपी सिंह ने कहा है कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी, बल्कि ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा, लेकिन हमारे देश में भी गद्दारों की कमी नहीं है. खाते भारत का है और गुण गाते पाकिस्तान का है. यही वजह है कि ऐसी घटना सामने आई है. पुलवामा की घटना के बाद बर्दाश्त की सीमा खत्म हो गई है. ऐसे में चाहे वह देशी हो या विदेशी जहां आतंकवादी मिले सीधे ठोक देना चाहिए.
वहीं, कांके विधायक डॉ. जीतू चरण राम ने कहा कि जिस तरह से आतंकवादियों ने घृणित काम किया है. इसका जवाब निश्चित रूप से दिया जाएगा. ऐसी कार्रवाई का करारा जवाब देने की जरूरत है.
रांची की मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि जान भी देंगे, लेकिन देश की माटी कभी न देंगे. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश कहता कुछ और करता कुछ है. ऐसे में भारत को इस आतंकी देश से नाता तोड़ लेना चाहिए.
वहीं, शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कड़े शब्दों में आतंकवादियों के हमले की निंदा करते हुए कहा कि इसका करारा जवाब देश देगा और यही देश की जनता भी चाहती है.