झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फलों के राजा का बाजार में 'दबदबा', कई किस्म के रसीले आमों की लोगों में डिमांड

राजधानी रांची के बाजारों में सबसे पहले गुलाब खास आम गर्मी शुरू होते ही मार्केट में आ जाता है. यह आम 200 से 300 रुपये किलो तक बाजार में बिकता है. यह आम अप्रैल से लेकर जून माह तक बाजारों में उपलब्ध रहता है.

रांची के बाजारों में आम की डिमांड

By

Published : Jun 26, 2019, 5:23 PM IST

रांची: गर्मी का मौसम आते ही हमें सबसे पहले इस मौसम में पाए जाने वाले फल का इंतजार रहता है. इस मौसम में आम खाने का मजा ही कुछ और होता है. आम का नाम सुनते ही सभी के मुंह में पानी आ जाता है. आम को बहुत मीठा रसीला एवं पौष्टिक फलों में माना जाता है. आम को फलों का राजा भी कहा जाता है, जो गर्मी के मौसम में बाजारों की रौनक बना होता है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

राजधानी रांची के बाजारों में सबसे पहले गुलाब खास आम गर्मी शुरू होते ही मार्केट में आ जाता है. यह आम 200 से 300 रुपये किलो तक बाजार में बिकता है. यह आम अप्रैल से लेकर जून माह तक बाजारों में उपलब्ध रहता है. इसके बाद दशहरी आम स्वाद में भरपूर होता है, जो जून और जुलाई के महीने में पाया जाता है. हालांकि जब लंगड़ा आम बाजार में आता है, तो आम का दाम कम हो जाता है. लोग इस आम को सबसे ज्यादा पसंद भी करते हैं.

फिलहाल ज्यादातर बाजारों में लंगड़ा और मालदा ही बिकते हैं, जो बाजार में 40 से 50 रुपये किलो में बिकते हैं. वहीं, चौसा आम जुलाई से अगस्त तक बाजार में अपनी धाक जमाए रहता है. हालांकि इस समय इसके रेट में थोड़ा सा उछाल जरूर आता है. बाजार में सबसे ज्यादा आम उत्तर प्रदेश, मद्रास, बंगाल और बिहार से आते हैं.

आम की कुछ विशेष किस्म के नाम
हरा बोम्बई आम, फलजी, गुलाबखास, लंगड़ा, दशहरी, बैंगनपल्ली, सुवर्णरेखा, नीलम, तोतापुरी, चौसा, किशनभोग, केसर, अल्फांसो, राजपुरी, जमादार, मुलगोबा, केशर, पैरी, मालदा, हिमसागर, मांकुराद, सिंदुरा, बादामी, राजपुरी, इमाम पसंद,राजपुरी, आम्रपाली, लरुबा, कलकतिया, सुपारी आम, जर्दालु, ककरिया आम, मोहन ठाकुर आम, गुलगाई, सफेदा यह तमाम आम प्रमुख आमों में आते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details