रांची: गर्मी का मौसम आते ही हमें सबसे पहले इस मौसम में पाए जाने वाले फल का इंतजार रहता है. इस मौसम में आम खाने का मजा ही कुछ और होता है. आम का नाम सुनते ही सभी के मुंह में पानी आ जाता है. आम को बहुत मीठा रसीला एवं पौष्टिक फलों में माना जाता है. आम को फलों का राजा भी कहा जाता है, जो गर्मी के मौसम में बाजारों की रौनक बना होता है.
राजधानी रांची के बाजारों में सबसे पहले गुलाब खास आम गर्मी शुरू होते ही मार्केट में आ जाता है. यह आम 200 से 300 रुपये किलो तक बाजार में बिकता है. यह आम अप्रैल से लेकर जून माह तक बाजारों में उपलब्ध रहता है. इसके बाद दशहरी आम स्वाद में भरपूर होता है, जो जून और जुलाई के महीने में पाया जाता है. हालांकि जब लंगड़ा आम बाजार में आता है, तो आम का दाम कम हो जाता है. लोग इस आम को सबसे ज्यादा पसंद भी करते हैं.