नई दिल्ली: दिल्ली वक्फ बोर्ड ने झारखंड में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए तबरेज अंसारी की पत्नी को नौकरी और मुआवजा देगी. इसका ऐलान दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने किया है.
दिल्ली वक्फ बोर्ड तबरेज की पत्नी को देगा मुआवजा और नौकरी - sarikela news
सरायकेला मॉब लिंचिंग का शिकार हुए तबरेज की पत्नी को दिल्ली वक्फ बोर्ड मुआवजा देगी. दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने आज इसकी घोषणा करते हुए तबरेज की पत्नी को पांच लाख रुपए और नौकरी देने की बात कही.
तबरेज और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष
इस मामले पर पीएम मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड को मॉब लिंचिंग का अड्डा बता कर एक राज्य को बदनाम करना ठीक नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि तबरेज की हत्या का उन्हें दुख है और सबको होना चाहिए.
Last Updated : Jun 27, 2019, 3:14 PM IST