रांची: झारखंड विकास मोर्चा के 6 दल बदलू विधायकों के मामले को लेकर फैसला 20 फरवरी को आने वाला है. फैसला सरकार के पक्ष में हो या विपक्ष में दोनों ही मामलों में सत्तारूढ़ सरकार की स्थिरता बरकरार रहेगी. प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि इस फैसले को लेकर पहले टिप्पणी करना मुनासिब नहीं होगा, लेकिन आंकड़ों के मामले में पार्टी विधानसभा में मजबूत स्थिति में है.
बता दें कि इलेक्टेड सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में 6 दल-बदलू विधायकों को मिलाकर बीजेपी 43 के आंकड़े पार हैं. ऐसे में अगर इन सभी विधायकों के पक्ष में फैसला आता है तो सरकार के बहुमत का आंकड़ा बरकरार रहेगा. अगर कोई भी फैसला इन छह विधायकों के योग्यता पर सवाल खड़ा करता है तो असेंबली की स्ट्रैंथ 81 से घटकर 75 हो जाएगी.
वैसे में बीजेपी को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने के लिए कम से कम 38 विधायकों की जरूरत पड़ेगी. बीजेपी के पास फिर 37 विधायक अपने रहेंगे. इसके अलावा आजसू के चार विधायक सरकार के साथ हैं. जिनमें से एक सरकार में मंत्री भी है और इन आंकड़ों को जोड़ें तो विधानसभा में सरकार की स्थिति मजबूत रहेगी.