रांची: राजधानी के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल में हुए हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मॉल के एक्सीलेटर पर एक बच्चा फंस गया था जो नीचे गिरने वाला था इसी बीच एक किशोर उसे बचाने की कोशिश करने लगा लेकिन वह खुद को संभाल नहीं पाया और नीचे गिर गया.
राजधानी के सबसे बड़े मॉल में हादसा, एक किशोर की दर्दनाक मौत - झारखंड समाचार
राजधानी के सबसे बड़े मॉल में एक किशोर की मौत हो गई. एक्सीलेटर पर फंसे एक बच्चे को बचाने के चक्कर में वह किशोर संभल नहीं पाया और नीचे गिर गया. इसके बाद अस्पताल ले जाने के बाद उसकी मौत हो गई.
हादसे के बाद की तस्वीर
ये भी पढ़ें-लालू यादव से मिलकर तेजप्रताप ने दी 'भगवद् गीता', कहा- सेहत नहीं है ठीक
ये मामला लालपुर थाना क्षेत्र का है, किशोर के नीचे गिरते ही उसके सिर से काफी खून निकलने लगा, आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, मृतक कोतवाली थाना में पदस्थापित महिला दारोगा का बेटा बताया जा रहा है.
Last Updated : Jun 22, 2019, 8:58 PM IST