धनबाद: झारखंड में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में रविवार को शांतिपर्ण चुनाव संपन्न हुआ. पूरे जिले में छिटपुट घटनाओं के बीच धनबाद जिले का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. जिसके बाद जिले के उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी ए दोड्डे ने पीसी का आयोजन कर धनबाद की जनता और प्रशासनिक अधिकारी सहित मीडिया के लोगों को धन्यवाद दिया.
मतदान के बाद DC की पीसी, शांतिपूर्ण मतदान को लेकर किया धन्यवाद
धनबाद में रविवार को शांतिपूर्ण मतदान के बाद डीसी ने पीसी का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने जनता, पुलिस और मीडिया को साथ देने और शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर धन्यवाद किया.
बता दें कि आज सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइनें मतदान बूथों पर लगी थी.इसका मुख्य कारण था धनबाद जिला प्रशासन के द्वारा प्रथम महिला एवं प्रथम पुरुष को प्रशस्ति पत्र देना जिसके लिए मतदाता सुबह से ही लाइन में लगे रहे और अपना प्रमाण पत्र पाने के लिए एक दूसरे से आपाधापी करते नजर आए.
धनबाद संसदीय सीट पर मतदान को लेकर सुबह से ही तमाम मतदान केंद्रों पर पुरुष और महिला के साथ-साथ दिव्यांगों की भी अच्छी भीड़ देखने को मिला. वहीं, एक ऐसा दिव्यांग भी पहुंचे जो दोनों पैरों से लाचार होने के बावजूद उसने लोगों से वोट करने की अपील भी किया. वहीं मौसम ने भी भरपूर साथ दिया. सुबह से ही बादल छाए रहे जिसके कारण लोग अपने घरों से निकले और मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचे. कुल मिलाकर धनबाद संसदीय क्षेत्र में लगभग 61% मतदान हुआ.