रांची: साल 2022 तक झारखंड को दुग्ध उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से डेरी इंडस्ट्री प्रमोशन पॉलिसी बनायी जाएगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस बाबत कृषि सचिव पूजा सिंघल को निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कृषि सचिव पूजा सिंघल ने कहा कि वर्ष 2018-19 में झारखंड में 59.50 लाख लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन हुआ था. जबकि वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रतिदिन 62.50 लाख लीटर दुग्ध उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है.
हर जिले में खुलेगा मत्स्य बिक्री केंद्र
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी जिलों में मदद से बिक्री केंद्र बनाए जाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि साल 2014 तक राज्य में एक लाख चार हजार मीट्रिक टन मछली का उत्पादन था, जो 2018-19 में बढ़कर दो लाख आठ हजार मैट्रिक टन पहुंच चुका है.