रांची: भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरीय अधिकारी डीके तिवारी झारखंड के 24 वें मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करेंगे. आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से सरकार ने उनका नाम चुनाव आयोग के पास भेज दिया है. जिस पर आयोग की आधिकारिक सहमति मिलने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी दे दी जाएगी.
1986 बैच के आईएएस तिवारी मौजूदा मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है. दरअसल, त्रिपाठी 31 सितंबर 2018 को ही रिटायर हो गए थे लेकिन सरकार ने उन्हें दो बार एक्सटेंशन दिया और 31 मार्च 2019 को यह अवधि समाप्त हो रही है.