झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के नए चीफ सेक्रेट्री होंगे डीके तिवारी, सुखदेव सिंह विकास आयुक्त

झारखंड के मौजूदा मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है. उससे पहले सरकार ने डीके तिवारी के नाम पर मुहर लगा दी है. उनका नाम राज्य सरकार की ओर से चुनाव आयोग को भेज दिया गया है. इसके साथ ही सुखदेव सिंह नए विकास आयुक्त होंगे.

झारखंड मंत्रालय।

By

Published : Mar 29, 2019, 9:48 AM IST

रांची: भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरीय अधिकारी डीके तिवारी झारखंड के 24 वें मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करेंगे. आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से सरकार ने उनका नाम चुनाव आयोग के पास भेज दिया है. जिस पर आयोग की आधिकारिक सहमति मिलने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी दे दी जाएगी.


1986 बैच के आईएएस तिवारी मौजूदा मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है. दरअसल, त्रिपाठी 31 सितंबर 2018 को ही रिटायर हो गए थे लेकिन सरकार ने उन्हें दो बार एक्सटेंशन दिया और 31 मार्च 2019 को यह अवधि समाप्त हो रही है.

डीके तिवारी इससे पहले कई प्रमुख विभागों के सचिव और प्रधान सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं. वहीं राज्य के मौजूदा मुख्य सचिव को झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन का अध्यक्ष बनाने का सरकार ने फैसला किया है. डीके तिवारी जून 2018 में राज्य के विकास आयुक्त के पद पर तैनात किए गए थे.


इसके अलावा वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को विकास आयुक्त बनाया जाएगा. वहीं कार्मिक विभाग में तैनात सीनियर आईएएस केके खंडेलवाल वित्त विभाग के प्रभार में भी रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details