झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: अचानक किचन में हुआ जोरदार धमाका, बाल-बाल बचे लोग - rumors

घर में खाना बनाने के दैरान गैस-चूल्हा अचानक ब्लास्ट हो गया. जिसके अफरा-तफरी का माहौल बन गया. गनिमत रही की मौके पर कोई भी घर का सदस्य वहां मौजूद नहीं रहा.

खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट

By

Published : Mar 11, 2019, 1:38 PM IST

धनबाद: झरिया के बरारी में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट होने से अफरा तफरी मच गई. खाना बनाने के दौरान जोरदार आवाज के साथ अचानक गैस ब्लास्ट हुआ. गनीमत रही कि किचन में ब्लास्ट के दौरान कोई भी मौजूद नहीं था.

खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट

बताया जा रहा कि गृहणी सोनी अपने के घर के किचन में गैस-चूल्हे पर खाना बना रही थी. इस दौरान उसके पति का फोन आया और वह किचन से बाहर गयी ही थी कि किचन के अंदर जोरदार धमाका हुआ. जिससे घर के अंदर मौजूद सभी लोग बाहर भागे. इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी.

हादसे के बाद पड़ोस के लोगों ने किचन के अंदर जाकर देखा तो सबके होश उड़ गए थे. ब्लास्ट होने से किचन के सभी सामान बिखरे पड़े थे. जिसके बाद लोगों ने किचन के अंदर जाकर सिलेंडर के नोव को बंद किया. गनीमत रही कि ब्लास्ट के दौरान गृहणी सोनी किचन से बाहर चली गयी थी. वरना किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया सकता था. सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत इस गैस का कनेक्शन उन्हें मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details