रांची: चक्रवातीय तूफान फोनी के असर को देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का झारखंड दौरा फिलहाल टाल दिया गया है. अमित शाह शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर झारखंड आने वाले थे.
फोनी तूफान के चलते अमित शाह का झारखंड दौरा रद्द, कोडरमा, खूंटी और रांची में थी जनसभा - Amit Shah
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की कोडरमा, खूंटी और रांची संसदीय सीट पर चुनावी जनसभा आयोजित थी. फोनी चक्रवाक को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद उनका दौरा रद्दा कर दिया गया है.
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की कोडरमा, खूंटी और रांची संसदीय सीट पर चुनावी जनसभा आयोजित थी. फोनी चक्रवाक को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद उनका दौरा रद्दा कर दिया गया है.
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और झारखंड में लोकसभा चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि खराब मौसम के कारण उनकी ट्रिप कैंसिल हो गई है. पांडेय ने कहा कि खूंटी और रांची में होने वाली सभाओं में मुख्यमंत्री रघुवर दास और वह खुद हिस्सा लेंगे. हालांकि उन्होने यह भी कहा कि मौसम ज्यादा खराब होने की वजह से ये सभाएं भी रद्द हो सकती हैं.