रांची: राजधानी के रिम्स में मानवता की मिसाल देखने को मिली. सीआरपीएफ जवान राजकमल ने एक घायल नक्सली को खून देकर उसकी जान बचाई. जिसके बाद रिम्स में हर कोई राजकमल की चर्चा कर रहा है.
बता दें कि 29 जनवरी को अरकी थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस बल एवं नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी हुई थी. जिसमें चार नक्सली मारे गए थे और दो नक्सलियों को गंभीर हालत में गिरफ्तार किया गया था. जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया था. उसी में घायल नक्सली सोमू पूर्ति की जान बचाने के लिए बी पॉजिटिव खून की जरूरत पर रही थी. जिसकी सूचना मिलते ही 133 बटालियन सीआरपीएफ जवान राजकमल ने रक्तदान कर उसकी जान बचाई.