लातेहार: जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में पदस्थापित सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के जवान डीके रावत ने बुधवार को खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं, इस संबंध में सीआरपीएफ और पुलिस के पदाधिकारी कुछ भी बताने से साफ इनकार कर रहे हैं.
हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जवान बीके रावत इन दिनों तनाव में चल रहा था. बुधवार को जवान की संत्री ड्यूटी लगी हुई थी. ड्यूटी खत्म कर वह अपने रूम में गया और अपने गर्दन में गोली मार ली. बालूमाथ अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई.