रामगढ़: देशभर में रामनवमी और चैत्र नवमी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. छिन्नमस्तिका सिद्धपीठ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. मान्यता है कि आज के दिन यहां पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है.
महानवमी पर छिन्नमस्तिका मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता, सिद्धपीठ के रूप में काफी विख्यात है यह मंदिर
रामगढ़ के छिन्नमस्तिका सिद्धपीठ के रूप में काफी विख्यात है. चैत्र नवरात्रि के महानवमी में यहां श्रद्धालुओं की भी उमड़ पड़ी थी.
महानवमी के दिन रजरप्पा स्थिति मां छिन्नमस्तिका मंदिर में बिहार, बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और झारखंड से श्रद्धालु आकर पूजा अर्चना करते हैं. वैसे तो यहां हर दिन भक्तों की भीड़ रहती है. लेकिन खास कर नवरात्रि के समय मंदिर में श्रद्धालुओं दूर-दूर से माता के दर्शन को आते है.
वहीं, नवरात्र और दिपावली के अमावस्या के समय यहां विशेष पूजा अर्चना होती है. लोग दूरदराज से सिद्धि के लिए साधक भी पहुंचते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं यहां आस-पास हवन कुंडों में आज आहुति के साथ महा नवरात्रि की पूजा संपन्न हुई.