झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में दिनदहाड़े फायरिंग, इलाज के दौरान रिम्स में युवक की मौत - ईटीवी भारत

रांची में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. उनका दुस्साहस तो देखिए वो अब दिन के उजाले में भी वारदात को अंजाम देने लगे हैं. हिंदपीढ़ी में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी.

युवक को मारी गोली.

By

Published : Mar 26, 2019, 12:50 PM IST

रांची: राजधानी में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वे दिनदहाड़े गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र की है, जहां अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी.

युवक को मारी गोली.

जानकारी के अनुसार मोहम्मद सुहेब हर दिन की तरह अपने घर से अपने मुर्गी फॉर्म के लिए निकला था. इसी बीच भीड़ में आकर किसी शख्स ने उसके पीठ में गोली मार दी, गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े आए और घायल सोहेब को रिम्स लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई. इन घटनाओं से पुलिस का क्राइम फ्री कैपिटल बनाने का दावा झूठा साबित हो रहा है. तमाम तरह की एतिहात बरतने के बाद भी अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. अब तो वे दिन के उजाले में भी लोगों पर गोलियां बरसाने से नहीं चुके रहे हैं.


घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details