रांची: एक तरफ गर्मी से जहां आम लोग परेशान हैं. वहीं इस तपती धूप से जानवर भी इससे अछूते नहीं हैं. बढ़ती गर्मी को देखते हुए राजधानी के बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में जानवरों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
चिड़ियाघर में किए गए विशेष इंतजाम जानवरों की सुविधाएं को लेकर चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से जमीन पर लगातार पानी का छिड़काव और चिड़ियाघर में कूलर की हवा लगाकर ठंडा वातावरण रखा जा रहा है. ताकि जैविक उद्यान में रह रहे जानवर बढ़ती गर्मी की तपिश से बच सकें.
फॉरेस्ट रेंजर राकेश अवस्थी और पदाधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि चिड़ियाघर में 8 बाघ हैं. जिसके लिए गर्मी के मौसम में विशेष इंतजाम किया गया है. सभी बाघों के पिजड़ों के सामने बड़े कूलर लगाए गए हैं ताकि वह गर्मी में आराम से रहें.
चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से जानवरों के रख-रखाव को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, तो वहीं चिड़ियाघर में आए लोग भी पिंजरे में बंद बाघ को देख लोग आनंदित हो रहे हैं.