झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अटल स्मृति वेंडर मार्केट का नहीं सुलझ रहा विवाद, टीवीसी और दुकानदारों ने निगम पर लगाए गंभीर आरोप - झारखंड न्यूज

रांची के कचहरी रोड स्थित अटल स्मृति वेंडर मार्केट का उद्घाटन बड़े तामझाम से किया गया, लेकिन 6 महीने बीतने के बाद भी अब तक यहां दुकानें नहीं सज पाई हैं. टाउन वेंडर कमिटी के सदस्य नागेंद्र पांडे ने निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि निगम की ओर से वेंडर मार्केट में चिन्हित फुटपाथ दुकानदारों के लिए जो एग्रीमेंट कराने के नियम बनाए गए हैं.

अटल स्मृति वेंडर मार्केट

By

Published : Jun 1, 2019, 5:54 PM IST

रांची: पिछले वर्ष 16 नवंबर को राजधानी के अटल स्मृति वेंडर मार्केट का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के हाथों किया गया था, लेकिन अब तक वहां दुकाने नहीं सजी है. वेंडर मार्केट को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. पिछले दिनों नगर विकास मंत्री ने रिव्यू मीटिंग में भी वेंडर मार्केट पर चर्चा की, लेकिन अब तक विवाद नहीं सुलझा, बल्कि टाउन वेंडर कमिटी ने निगम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वही, फुटपाथ दुकानदार सिर्फ 3 साल के एग्रीमेंट के खिलाफ हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

राजधानी के कचहरी रोड स्थित अटल स्मृति वेंडर मार्केट का उद्घाटन बड़े तामझाम से किया गया, लेकिन 6 महीने बीतने के बाद भी अब तक यहां दुकानें नहीं सज पाई हैं. नगर निगम की ओर से लॉटरी भी कराया गया और अब 15 दिनों के अंदर आवंटित दुकानदारों को वहां शिफ्ट होने का अल्टीमेटम भी दिया गया है, लेकिन फुटपाथ दुकानदारों ने निगम के नियम को गलत ठहराते हुए इसका विरोध कर दिया है. फुटपाथ दुकानदारों की पहचान के लिए बनी टाउन वेंडर कमिटी निगम के नियम के विरुद्ध है. क्योंकि उनका मानना है कि बिना कमेटी में पास कराए हुए फुटपाथ दुकानदारों को वेंडर मार्केट में शिफ्ट होने के नियम बनाए गए हैं.

टाउन वेंडर कमिटी के सदस्य नागेंद्र पांडे ने निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि निगम की ओर से वेंडर मार्केट में चिन्हित फुटपाथ दुकानदारों के लिए जो एग्रीमेंट कराने के नियम बनाए गए हैं. वह कमेटी में आए भी नहीं है, साथ ही निगम के सिटी मैनेजर की ओर से फुटपाथ दुकानदारों को धमकियां भी दी जा रही है. कहीं न कहीं अफसरसाही के तहत इनकम का जरिया निगम द्वारा बनाया जा रहा है, जिसके विरोध में टीवीसी है.

दरअसल वेंडर मार्केट में फुटपाथ दुकानदारों को 3 साल के लिए ही दुकान आवंटित किए जाने के लिए एग्रीमेंट कराने की बात निगम की ओर से कही गई है. जिसके विरोध में फुटपाथ दुकानदार आ गए हैं. फुटपाथ दुकानदारों का कहना है कि अगर दुकान आवंटित हो रहा है, तो हमेशा के लिए होना चाहिए. फुटपाथ दुकानदार रामेश्वर पासवान का कहना है कि नगर निगम और टाउन वेंडर कमिटी दोनों की गलती की वजह से फुटपाथ दुकानदार पीस रहे है, साथ ही जोन वाइज दुकान आवंटन करने की जरूरत है. वहीं, दुकानदार मनोज और संतोष का कहना है कि 25 साल से फुटपाथ पर दुकान लगाने के बाद भी उन्हें दुकान आवंटित नहीं हुए हैं. इससे साफ पता चलता है कि वेंडर मार्केट में बैक डोर से वैसे दुकानदारों को भी इंट्री मिली है, जो फुटपाथ दुकानदार है ही नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details