झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JDU ने सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान, कांग्रेस ने कहा- सीट बारगेनिंग का नया तरीका - jharkhand news

दिल्ली में हुई बैठक के बाद जदयू ने ऐलान किया है कि झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर वह अकेले चुनाव लड़ेगा. इसको लेकर रांची में प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि जदयू का ऐलान सीट बारगेनिंग का नया तरीका है.

राजेश ठाकुर

By

Published : Jun 17, 2019, 7:48 PM IST

रांची: जनता दल यूनाइटेड ने झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान दिल्ली में आयोजित बैठक के बाद किया है. इस ऐलान को कांग्रेस गंभीरता से नहीं ले रही है. बल्कि कांग्रेस का मानना है कि सीट बारगेनिंग का यह नया तरीका जदयू ने निकाला है.

जानकारी देते राजेश ठाकुर

नीतीश कुमार की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई बैठक के बाद जदयू ने ऐलान किया है कि झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर वह अकेले चुनाव लड़ेगा. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने सोमवार को कहा है कि जदयू का ऐलान सीट बारगेनिंग का नया तरीका है. यह इसलिए किया गया है ताकि वह बीजेपी से ज्यादा सीट ले सके. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने सहयोगी दलों के लिए 10 सीट छोड़ती आई है. ऐसे में जदयू ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. इस वजह से यह ऐलान किया गया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव अकेले लड़ सकती है कांग्रेस, ये है वजह

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के लिए यह कोई गंभीर बात नहीं है, क्योंकि जदयू की जमीन झारखंड में ना के बराबर है. ऐसे में जदयू रणनीति बनाकर झारखंड में सीट बीजेपी से ज्यादा सीट लेने की कवायद में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details