रांची: जनता दल यूनाइटेड ने झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान दिल्ली में आयोजित बैठक के बाद किया है. इस ऐलान को कांग्रेस गंभीरता से नहीं ले रही है. बल्कि कांग्रेस का मानना है कि सीट बारगेनिंग का यह नया तरीका जदयू ने निकाला है.
नीतीश कुमार की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई बैठक के बाद जदयू ने ऐलान किया है कि झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर वह अकेले चुनाव लड़ेगा. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने सोमवार को कहा है कि जदयू का ऐलान सीट बारगेनिंग का नया तरीका है. यह इसलिए किया गया है ताकि वह बीजेपी से ज्यादा सीट ले सके. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने सहयोगी दलों के लिए 10 सीट छोड़ती आई है. ऐसे में जदयू ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. इस वजह से यह ऐलान किया गया है.