झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राहुल गांधी पर समन जारी होने पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया, BJP हताश होकर उठा रही ऐसा कदम - झारखंड समाचार

रांची सिविल कोर्ट द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर समन जारी करने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि बीजेपी हताश होकर व्यक्तिगत रूप से लोगों को कानूनी दायरे में लाना चाहती है.

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय

By

Published : Jun 24, 2019, 6:43 PM IST

रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सोमवार रांची सिविल कोर्ट से समन जारी किए जाने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी हताश होकर व्यक्तिगत रूप से कानूनी दायरे में लोगों को लाने का प्रयास कर रही है.

राजेश गुप्ता, कांग्रेस नेता

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जारी समन का जवाब न्यायिक प्रक्रिया के तहत दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव से पहले हताश थी और चुनाव के बाद भी हताश है. यही वजह है कि व्यक्तिगत रूप से आरोप-प्रत्यारोप लगाकर लोगों को कानूनी दायरे में लाना चाहती है.

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान पहुंचे रांची, सदस्यता अभियान पर करेंगे चर्चा

बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सभी मोदी को चोर बताने के मामले पर अधिवक्ता प्रदीप मोदी ने शिकायतवाद याचिका दायर की थी. जिसे लेकर रांची सिविल कोर्ट ने समन जारी कर 3 जुलाई को अपना पक्ष रखने का समय दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details