रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी लगातार जन मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रही है. इसी कड़ी में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार को राज्य भर के जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. जबकि10 जुलाई को रांची जिले के उपायुक्त को महंगाई के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर पार्टी अपना आक्रोश जाहिर करेगी.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मानना है कि मोदी सरकार के पहले बजट में गांव, गरीब, किसान और मध्यमवर्गीय परिवार को राहत पहुंचाने के लिए कुछ भी नहीं किया गया. बल्कि उन पर महंगाई का बोझ बढ़ा दिया गया है. साथ ही एक्साइज ड्यूटी और सेस बढ़ाए जाने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. जिसकी वजह से महंगाई भी बढ़ गई है.