नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रणब झा ने कहा कि झारखंड में बीजेपी को डर है कि रांची, कोडरमा, चतरा के उनके मौजूदा सांसद बागी हो जाएंगे. उनको अगर इसबार लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला, इसलिए बीजेपी इन सीटों पर उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं कर रही, खबरें भी आ रही कि बीजेपी इन सीटों से जो अभी सांसद हैं उनको टिकट नहीं देगी. बीजेपी को खुद पर ही विश्वास नहीं है, न उनके पास उम्मीदवार हैं.
प्रणब झा ने कहा कि कांग्रेस ने झारखंड के 3 उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है, 4 उम्मीदवार कौन होंगे उसका एलान भी कर दिया जाएगा, उम्मीदवार को लेकर कोई पेंच नहीं है, कांग्रेस को 7 सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ना है, सभी सीट पर कांग्रेस की तैयारी अच्छी है, झारखंड में महागठबंधन अच्छा प्रदर्शन करेगी.