झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आरपीएन सिंह ने कहा- झारखंड में हो चुका है महागठबंधन, सीटों पर फैसला जल्द

कांग्रेस झारखंड प्रभारी ने लोहरदगा में ईटीवी से बात करते हुए कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी होने पर गोल मटोल जवाब दिया.

आरपीएन सिंह

By

Published : Feb 14, 2019, 4:55 PM IST

लोहरदगा: क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बीएस कॉलेज स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट का आयोजन किया गया. जहां अतिथि के रूप में शामिल हुए झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत से बात करते हुए कई सवालों के जवाब दिए.

आरपीएन सिंह

झारखंड में महागठबंधन को लेकर कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा है कि झारखंड में महागठबंधन हो चुका है. जहां तक सीटों के बंटवारे की बात है तो वह भी जल्द हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अब यहां कोई विवाद की स्थिति नहीं है. कांग्रेस प्रभारी ने सपा नेता मुलायम सिंह यादव के बयान पर कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है.

कहा- महागठबंधन की होगी जीत
आरपीएन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि हम मुलायम सिंह का सम्मान करते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री पद के रूप में नरेंद्र मोदी को लेकर हमारी राय उनसे मेल नहीं खाती है. कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पूरी तरह से महागठबंधन की जीत होगी.

राहुल के पीएम बनने पर की गोलमटोल बातें
वहीं, राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही स्पष्ट किया है कि यह किसी व्यक्ति विशेष का चुनाव या लड़ाई नहीं है. बल्कि यह एक विचारधारा को लेकर लड़ाई है. हम अवसरवादी लोगों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस प्रभारी ने राहुल गांधी के पीएम पद के उम्मीदवार होने के सवाल पर भी गोल मटोल जवाब दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details