झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

न्यूनतम आय योजना से दूर होगी झारखंड की गरीबी, राहुल गांधी ने लोगों को खुद दी जानकारी: अजय कुमार

राजधानी के कांग्रेस ऑफिस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ने न्यूनतम आय योजना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 9 लाख 70 हजार लोगों को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी.

अजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

By

Published : Apr 28, 2019, 5:42 PM IST

Updated : Apr 28, 2019, 7:53 PM IST

रांची: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ने रविवार को कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में न्यूनतम आय योजना की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 9 लाख 70 हजार परिवार को व्यक्तिगत रूप में पत्र लिखा है.

अजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार ये सभी लोग इस योजना के लाभुक हो सकते हैं. जिन्हें डायरेक्ट हर साल 72000 रुपये दिए जा सकेंगे. इससे न सिर्फ इतने लोगों को ही बल्कि लगभग झारखंड के 50 लाख लोगों को फायदा पहुंचेगा और इससे झारखंड की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी.

उन्होंने कहा कि इससे गरीब और किसानों के जेब में डायरेक्ट पैसा जाएगा और गरीब किसान जब इसे खर्च करेंगे, तो अर्थव्यस्था मजबूत होगी. क्योंकि ये रुपये 9 से 10 बार रोटेट होंगे. साथ ही छोटे व्यवसायियों तक पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी न्यूनतम आय योजना को लेकर विरोध कर रही है. इसको ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी ने डायरेक्ट इस योजना की जानकारी पत्र लिख कर दी है.

वहीं उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री को एक बार फिर चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उन्होंने सरना धर्म कोड लागू करने के लिए सेंट्रल को कोई पत्र लिखा है, तो उसे सार्वजनिक करें. कांग्रेस सार्वजनिक रूप में इसके लिए माफी मांगेगी और अगर वह इस सच को साबित नहीं कर पाएंगे तो बीजेपी, भारतीय झूठा पार्टी साबित होगी.

Last Updated : Apr 28, 2019, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details