रांची: लोकसभा चुनाव 2019 की काउंटिंग से पहले सभी राजनीतिक दलों की धड़कनें तेज हो गई हैं. सभी अपने प्रत्याशियों की किस्मत के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में सत्तारूढ़ बीजेपी जहां जश्न मनाने की तैयारी में जुटा है, तो वहीं कांग्रेस ने परिणाम आने से पहले बीजेपी के जश्न को लेकर बुधवार को कहा कि यह प्रजातंत्र और देश के मतदाताओं का अपमान करना है. क्योंकि मतदान गुप्त होते हैं.
कांग्रेस का भाजपा पर तंज, कहा- बिना मतगणना हुए जीत की खुशी मनाना प्रजातंत्र का अपमान है - Narendra Modi targeting Congress
झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर जीत का दावा सत्तारूढ़ बीजेपी ने करके जश्न की तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में कांग्रेस का मानना है कि बिना रिजल्ट के जश्न की तैयारी प्रजातंत्र और मतदाता का अपमान करने जैसा है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने रांची संसदीय सीट को लेकर दावा किया है कि 3 टर्म के मिनिस्टर रहे सुबोधकांत सहाय जो पार्लियामेंट में अपने क्षेत्र के मुद्दों को रखने की क्षमता रखते हैं, उनको जनता ने भरपूर समर्थन दिया है और उनकी जीत तय है.
![कांग्रेस का भाजपा पर तंज, कहा- बिना मतगणना हुए जीत की खुशी मनाना प्रजातंत्र का अपमान है](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3353419-thumbnail-3x2-new.jpg)
झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर जीत का दावा सत्तारूढ़ बीजेपी ने करके जश्न की तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में कांग्रेस का मानना है कि बिना रिजल्ट के जश्न की तैयारी प्रजातंत्र और मतदाता का अपमान करने जैसा है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने रांची संसदीय सीट को लेकर दावा किया है कि 3 टर्म के मिनिस्टर रहे सुबोधकांत सहाय जो पार्लियामेंट में अपने क्षेत्र के मुद्दों को रखने की क्षमता रखते हैं, उनको जनता ने भरपूर समर्थन दिया है और उनकी जीत तय है.
वहीं, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर रिजल्ट आने से पहले उत्साह मनाने को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में तो सरकार बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है और कैबिनेट का गठन भी हो गया है. इसके साथ ही कहीं-कहीं पोस्टर भी लगा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ओवर कॉन्फिडेंट हो गई है, लेकिन बिना रिजल्ट आए उत्साह मनाना प्रजातंत्र और देश के मतदाताओं का अपमान करना है.