रांची: लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं और फिलहाल रांची के रिम्स में हैं. इसी क्रम में उनसे मिलने समस्तीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक राम, लालू यादव के पारिवारीक मित्र सैयद फजल अली और उनके जीवन पर किताब लिख रहे लेखक कपीश गौतम मेहरा पहुंचे.
लालू यादव से मिलकर निकले समस्तीपुर के कांग्रेस प्रत्याशी अशोक राम ने कहा कि उन्होंने लालू के स्वास्थ्य का हाल जाना और चुनाव को लेकर चर्चा की. अशोक राम ने बताया कि फिलहाल लालू की तबीयत पहले से बेहतर है. उन्होंने बताया कि महागठबंधन की मजबूती को देखकर लालू खुश हैं यूपीए के प्रत्याशियों की हौसला अफजाई कर रहे हैं.