रांची: रांची लोकसभा सीट पर पक्ष-विपक्ष अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. दोनों प्रमुख पार्टियों की तरफ से विवादस्पद बयान भी लगातार पर सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने विवादस्पद बयान देते हुए सत्तारूढ़ बीजेपी के रांची लोकसभा सीट के कैंडिडेट संजय सेठ की तुलना दंगाई से कर दी है.
दरअसल, रांची लोकसभा सीट पर महागठबंधन की ओर से कांग्रेस कैंडिडेट सुबोधकांत सहाय की जीत का दावा पार्टी लगातार कर रही है. ऐसे में गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम से रांची लोकसभा सीट के कांग्रेस कैंडिडेट सुबोधकांत की तुलना में संजय सेठ को किस रूप में देखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सुबोधकांत का राजनीतिक जन्म आंदोलन से हुआ है और वो आंदोलनकारी के रूप में रहे हैं. जबकि संजय सेठ का इतिहास दंगाई का रहा है.