झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, BJP कैंडिडेट संजय सेठ को बताया दंगाई - झारखंड समाचार

रांची लोकसभा सीट के लिए 6 मई को मतदान होना है. ऐसे में रजनीतिक दलों की ओर से बयानों के तीर चलना शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता ने बीजेपी प्रत्याशी को दंगाई बता दिया.

शमशेर आलम

By

Published : Apr 25, 2019, 3:11 PM IST

रांची: रांची लोकसभा सीट पर पक्ष-विपक्ष अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. दोनों प्रमुख पार्टियों की तरफ से विवादस्पद बयान भी लगातार पर सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने विवादस्पद बयान देते हुए सत्तारूढ़ बीजेपी के रांची लोकसभा सीट के कैंडिडेट संजय सेठ की तुलना दंगाई से कर दी है.

कांग्रेस नेता शमशेर आलम का बयान.

दरअसल, रांची लोकसभा सीट पर महागठबंधन की ओर से कांग्रेस कैंडिडेट सुबोधकांत सहाय की जीत का दावा पार्टी लगातार कर रही है. ऐसे में गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम से रांची लोकसभा सीट के कांग्रेस कैंडिडेट सुबोधकांत की तुलना में संजय सेठ को किस रूप में देखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सुबोधकांत का राजनीतिक जन्म आंदोलन से हुआ है और वो आंदोलनकारी के रूप में रहे हैं. जबकि संजय सेठ का इतिहास दंगाई का रहा है.

ये भी पढ़ें-रात में लड़के ने नशे में की शादी, सुबह होते ही दे दिया तीन तलाक

शमशेर आलम ने आगे कहा कि कई मौकों पर उन्होंने रांची में दंगा फैलाया है. ऐसे में उनकी तुलना संजय सेठ से नहीं की जा सकती. रांची संसदीय क्षेत्र की जनता को अब तय करना है कि वह एक आंदोलनकारी के साथ रहते हैं या एक दंगाई के साथ. उन्होंने कहा कि पहले भी रांची संसदीय क्षेत्र की जनता ने सुबोधकांत सहाय पर भरोसा जताया है और इस बार भी जनता उन्हें भारी मतों से जीत दिलाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details